JUSTICE 24 HOUR
रंजीत ठाकुर ,ब्यूरोचीफ,
अररिया (बिहार)03 जून 2024:- पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी जिला में रूक्का कारोबार की आशंका पर एक युवक को एक करोड़ से अधिक नेपाली रुपया के साथ सशस्त्र नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार सुनसरी जिला के हरीनगर गांव पालिका 05 दुर्गा मंदिर स्थित सशस्त्र पुलिस बल नेपाल बॉर्डर आउट पोस्ट वसंतपुर चेक पॉइंट के पुलिस कर्मी ने घुसकी सीमा से हरिनगर की ओर जा रहे बा 16 च 7613 नंबर की नेपाली कार पर शक होने पर जांच करने के क्रम में कार के अंदर बोरा में छुपा कर रखा एक करोड़ एक लाख रुपया बरामद करने के साथ एक युवक ईसा अंसारी चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद रुपया में एक हजार के नोट 09 हजार 700 पीस, 500 के नोट 500 पीस, इत्यादि पाया गाया है। इस संबंध में सुनसरी जिला डीएसपी शैलेंद्र थापा ने बताया की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, हुंडी कारोबार का आशंका जताया जा रहा है। नगद राशि कार व चालक से गहन अनुसंधान किया जा रहा है तथा आगे की करवाई के लिय राजस्व अनुसंधान कार्यालय इटहरी में सुपुर्द कर दिया गया है।