JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 8 मार्च 2024 गोह प्रखंड के ऐतिहासिक धार्मिक नगरी देवकुंड मेंएक दिवसीय देवकुंड महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई।
जिसका मुख्य उद्घाटनकर्ता काराकाट सांसद महाबली सिंह के साथ विधायक भीम कुमार सिंह, पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार, प्रमुख खुशबू कुमारी, एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, सीओं सुमन राज, जिप सदस्या बिंदा देवी व रेखा देवी, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी चौबे व सुनील शर्मा, सांसद प्रतिनिधि डॉ आरयू कुमार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार दिनकर व संचालन शैला मिश्रा ने किया। सांसद ने कहा कि देवकुंड धाम काफी प्रख्यात है।
बिहार-झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी यहां पूजा अर्चना को आते हैं। वहीं गोह विधायक भीम कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी राशि मिलने के बाद यह पहला महोत्सव है। वहीं गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार ने देवकुंड धाम की सांस्कृतिक पृष्टभूमि पर व्यापक प्रकाश डाला।
वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधन में मंदिर के विकास में सहयोग की बात कही। अतिथियों के संबोधन के बाद नालंदा संगीत कला विकास द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य व आकर्षक झांकी पेश किया गया जिसमें छठ, होली गीत पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गायक राजा मंडल पार्श्व गायक राकेश शानू ने गीत पेश कर समां बांध दिया। तत्पश्चात कलाकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।