तालिमी मरकज की चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप !
मन के मुताबिक चयन प्रक्रिया में हस्ताक्षर नहीं करने पर दवंग प्रधानाध्यापक ने नेता जी को पिटा , और लगाया गलत आरोप!!!
शिकायत के बावजूद भी साहब और वरीय अधिकारी भी मौन !!!
JUSTICE 24 HOUR
विजय कुमार सिंह,
औरंगाबाद ( बिहार ) O9 नवम्बर 2024 :- कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय बंदुआ में तालिमी मरकज की चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षा समिति का अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य नूर हसन अंसारी ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरफान अहमद पर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर नियमानुसार मेघा सूची के आधार पर सुम्बुल शादाब का चयन किया गया था। परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए नियम को दरकिनार कर मेघा सूची में पांचवी नंबर के अभ्यर्थी का चयन करना चाहते हैं। वार्ड सदस्य ने बताया कि पूर्व की चयन प्रक्रिया को रद्द करने के लिए प्रधानाध्यापक ने फर्जी प्रोसिडिंग तैयार की और मेरे उपर आम सभा के फर्जी रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। जब मैंने हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया तब उन्होंने उस रिकॉर्ड में मेरा और कमेटी के कुछ सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर चयन प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक चयन प्रक्रिया का अनुपालन न किया जाना, फर्जी प्रोसिडिंग लिखना और फर्जी हस्ताक्षर करना शासकीय कार्य में घोर अनियमितता को दर्शाता है। जिसकी सूचना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई है परंतु अभी तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही ना होना यह दर्शाता है कि इस कुकृत्य में उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय का सहयोग प्राप्त है।