आरोपी को पुलिस की सूचना मिलते ही घर छोड़कर फरार हो गया।
दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत ठाकुर,ब्यूरोचीफ,
अररिया (बिहार) 29 अप्रैल 2024:- भारत नेपाल सीमा अवस्थित बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के वार्ड – आठ निवासी ओमप्रकाश यादव के घर में छापामारी कर पुलिस ने गत रात्रि को एक देसी कट्टा, एक आठ एमएम का जिंदा कारतूस, पचीस पीस प्रतिबंधित कफ सिरफ, दो मोबाइल, दो ब्लैक जैक नेपाली शराब बरामद किया है। जबकि बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है । कई मामलों में वांछित होने के कारण आरोपी को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है । वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी के घर कई आपराधिक छवि के लोगों का आना जाना लगा हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर रात्रि में टीम बनाकर छापामारी किया गया था। पुलिस जब छापामारी के लिए गई तो घर से सभी लोग फरार हो गए जिसके बाद घर की तलाशी ली गई जिसमें पुलिस को अवैध हथियार के साथ घर के नवनिर्मित सीढी के नीचे से नशीली दवा ,शराब तथा अन्य सामग्री बरामद किया गया । थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त पर नरपतगंज बसमतिया थाना कांड संख्या 160/23 ,317 /23, 32/20,धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट एवम 414 भा दा बी तथा 28/20 आर्म्स एक्ट व कांड संख्या 212/19 धारा 30(a) बिहार मध निषेध एवम उत्पाद अधिनियम के तहत कुल पांच केश दर्ज है । उक्त छापामारी अभियान में थाना अध्यक्ष अमर कुमार, एस आई अरविंद कुमार,कैलाश मंडल, के अलावे बिहार पुलिस बल शामिल थे । वहीं थाना अध्यक्ष ने मामला दर्ज कर अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए योजनावध कार्य कर रही है।
कैप्शन फ़ोटो- जप्त देशी कट्टा व नशीली दवाई,मौजूद थानाध्य्क्ष बसमतिया।