रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर
औरंगाबाद ( बिहार ) 12 मार्च 2024 : मंगलवार को गोह प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ ओनम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई।
जिसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिकाओं ने पर्यवेक्षिका के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर मतदाताओं को शपथ दिलाई।
वहीं सीडीपीओ ओनम ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में हैं वे सभी लोग अपने देश के लोकतंत्र का महापर्व को शांतिपूर्ण मनायें। तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें।
इस मौके पर्यवेक्षिका सुषमा कुमारी, बेबी कुमारी, निकिता राज, सम यासमीन, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, गुड़िया कुमारी, संगीता कुमारी, निशा कुमारी, सेविका निर्मला कुंवर, ममता कुमारी , कुमकुम कुमारी, मनोरमा माला, सरस्वती देवी, नीलम कुमारी, इंदु कुमारी, रेणु कुमारी , शकुंतला देवी ,अर्चना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कविता कुमारी, मंजू देवी सहित दर्जन सेविका सहायिका मौजूद रहे।
Trending
- बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण।
- याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।
- अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं।
- कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग।
- हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।
- रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।