JUSTICE 24 HOUR
कामाख्या नारायण मिश्र,वरीय संवाददाता
धनबाद (झारखंड ) 7 मार्च 2024:- जिले के तीसरा एवं आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ एवं बारात निकलने का कार्यक्रम है। इसको लेकर मंदिरों को सजाया गया है।
अलकडीहा शिव मंदिर पातालेश्वर महादेव धाम में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का पूजा प्रारंभ होगा जबकि दोपहर बाद बारात निकाली जाएगी। कमेटी के जयंती प्रसाद सिंह हीरालाल मोदक एवं मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी, राहुल मुखर्जी रुद्र ने बताया कि जो भी भक्त यहां आते हैं भगवान भोलेनाथ उनके मनोकामना पूर्ण करते हैं
बारात मंदिर से प्रस्थान कर कुसुमटार जाएगी वहां से वापस आने पर रात्रि में शिव पार्वती का विवाह कार्यक्रम चार पहर का पूजा होगा। सुरक्षा के लिए कमेटी के लोग सक्रिय रहेंगे जबकि तीसरा थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि पुलिस ग्रस्त रहेगी और शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था के तहत बारात निकाली जाएगी।
इसके अलावा अमरनाथ शिव मंदिर धाम जयरामपुर मोर, चांद कुइयां शिव मंदिर धाम ,कुइयां शिव मंदिर, आमटाल, गोल्डन पहाड़ी, एम ओ सी पी ,बेरा,दो बारी ,धनुडीह आदि जगहों पर भी पूजा एवं बारात निकलने का कार्यक्रम है।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।