जस्टिस 24
रंजीत कुमार ,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 10 मार्च 2024; गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हुंड़रही गांव में आयोजित सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ किया गया।
रविवार की सुबह आयोजन स्थल पर हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर हवनकुंड में पूर्णाहुति समर्पित की। जिसके पश्चात भंडारे की शुरूआत की गई। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को जमीन पर बैठाकर पत्तल में भोजन कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद का लाभ लिया।
विदित हो कि हुंड़रही गांव में अयोध्या से आए यज्ञाचार्य स्वामी निवासानंद महाराज के सानिध्य में रूद्र महायज्ञ व शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ समिति समिति द्वारा 4 मार्च से रूद्र महायज्ञ में देवी रक्षा सरस्वती के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था। अंतिम दिन कथा वाचिका ने शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन किया।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।