जस्टिस 24 अवर
पंकज कुमार सिंहा, जिला संवाददाता
गया (बिहार) 10मार्च 2024: – श्रीराम नवमी पूजन केन्द्रीय समिति गया जी की बैठक रविवार को गया के धर्म सभा भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि सभी वार्डों में बैठक कर अधिक से अधिक जुलूस निकाला जाये ये तय करना हैं! झंडा प्रभारियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में जनसम्पर्क कर तैयारी में लगने हेतु राम भक्तों से संपर्क किया जाएगा.
जिले में इस बार रामनवमी पर्व को लेकर खास तैयारी की जा रही हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस बार खास बात यह है कि विशेष प्रकार की झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा, जो शहर के लोगों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र रहेगी. शोभायात्रा को लेकर कार्यकता कई माह से तैयारी में लगे हुए हैं. इस बार गयाजी की शोभा याता सारे रिकॉर्ड को तोड़ेगी और सबसे बड़े जुलूस निकलेगी.
केंद्रीय समिति संगठन महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार की झांकी में मार्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की बड़ी प्रतिमा बनाई जाएगी. जबकि राम भक्त हनुमान जी की भी प्रतिमा बना रहे है. गया जी में लगभग 34-35 सालो से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जा रही है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी आकर्षक और प्रभावशाली शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसे कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. झांकी को तैयार करने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए हैं, जो दिन-रात कार्य कर रहे हैं और काफी तेजी से झांकी को तैयार करने में जुटे हुए हैं.
मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहा कि इस बार शोभा यात्रा 17 अगस्त को निकली जाएगी. अगली बैठक दिनांक 20/3/24 को धर्म सभा भवन में ही आयोजित की जाएगी. जिसने सभी झंडा प्रभारी एवं सभी वार्ड प्रभारी शामिल होंगे! वहीं उसी दिन होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा!
इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन महामंत्री ओम प्रकाश सिंह, महिला प्रमुख सीमा सिंह,मुक्तामणि जी, नवीन वर्मा,उपाध्यक्ष चंदन भदानी,शशिकांत मिश्रा,नगर मंत्री रोहित भदानी शशि चौरसिया, मुन्ना बजरंगी,कमल बारीक,राम बारीक नवीन जी,अमित मोहन मिश्रा नितिन उपाध्याय,अजय राजू,मुन्ना सिंह