विजय कुमार सिंह
औरंगाबाद (बिहार ) 6 मई 2025:- औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेत्री रेखा पासवान ने अपने चुनावी क्षेत्र में हलचल तेज कर दी है। इन्होने यह भी कही की मैं शुरू से ही भाजपा में कार्य करती आ रही हूँ मुझे टिकट मिलेगा तो मैं अवश्य जीत हासिल कर दिखलाऊंगी, ये मेरी दावा है। मुझे कुटुम्बा विधान सभा के सभी जनता चाहते है। और इस बार की चुनाव में जनता भी चुनावी विश्लेषण कर रही है । बिहार विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है औरंगाबाद जिले में चुनावी हलचल तेज होते जा रहा है, वैसे तो औरंगाबाद जिले के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी हलचल देखा जा रहा है लेकीन जिले के सुरक्षित कुटुम्बा विधानसभा में चुनावी गहमा-गहमी इस क़दर दिखाई पड़ रहा है कि चुनावी लहर बह रहा है।
सभी संभावित प्रत्याशी अपना अपना दावा पेश कर रहे हैं और जनसंपर्क में लगे हुए है। कांग्रेस से विधायक राजेश राम 2015 से 2025 तक आसिन है। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन करेगा या नही ये तो जनता पर निर्भर है। 2025 में राजेश कुमार अपना जलवा बरकरार रखेंगे या फिर कोई परिवर्तन होगा इसकी आवाज चौक चौराहों पर सुनने को मिलता है।
कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित क्षेत्र है इसलिए एससी-एसटी समाज से ही विधायक बनते आ रहे हैं। लेकिन जो भी विधायक बने हैं उनका कोई ऐतिहासिक विकास का कार्य नहीं रहा है। चुनाव जितने के बाद सभी ने सिर्फ अपने चेहरों को चमकाने में लगे रहे और जनता जहां थे वहीं पर आज भी खड़े हैं। समस्याएं विकराल रूप धारण कर लिया है।
लोगों को मानें तो जिस उम्मीदवार पर मतदाताओं ने भरोसा जताया वे चुनाव जितने के बाद जनता की समस्या को सुनने के लिए तैयार भी नही है । इसलिए इस बार कुटुम्बा विधानसभा के मतदाता चुन-चुनकर क़दम रखने के मूड में हैं और विष्लेषण अपने अपने ढंग से कर रहे हैं। इस बीच जो भी मतदाता विष्लेषण कर रहे हैं उसमें सभी पुराने परिचित चेहरे हैं। लेकिन सच्चाई और असलियत को मतदाता कभी नही भूला पायेगे।
मतदाताओं द्वारा आए दिन विष्लेषण के बीच एक नया चेहरा का नाम भी चर्चा में है जो संघर्षशील एवं पार्टी के कार्य करने में दिन रात लगे रहे रेखा पासवान भी अपना ताल ठोक रही है। और नाम सामने आते ही चुनावी चौपालों में चुनावी महौल को गरम कर दी हैं। भाजपा से रेखा पासवान भी चुनावी दौरा कर रही है और इस बार एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा से चुनाव लडने का दावा पेश कर रही है।
चुनाव में एनडीए भाजपा के लिए यह सीट छोड़ती है या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन इतना अवश्य है कि रेखा पासवान के उम्मीदवार होने का चर्चा कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल को तेज कर दिया है तथा अन्य पार्टी के संभावित उम्मीदवारों ने अपना अपना पार्टी के प्रति अपना नाम पहचनवाने में लगे हैं।