JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 11 मार्च 2024: वृंदावन धाम की प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी रक्षा सरस्वती सोमवार को देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंची जहां स्थानीय अभाविप इकाई द्वारा अंगवस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
छात्र नेता गौरव मिश्रा ने बताया की आधुनिकता के दौर से परे होकर कथा वाचिका ने भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है जो भारतीय युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
वहीं देवी रक्षा सरस्वती ने अभाविप के राष्ट्र नवनिर्माण एवं अखंड भारत के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दीं। इस दौरान जिला संयोजक अभय कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय अभाविप सदस्य अमरजीत कुमार, दीपू यादव एवं संजय गिरी, पिंटू मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।
Trending
- बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण।
- याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।
- अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं।
- कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग।
- हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।
- रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।