JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद (बिहार ) 8 मार्च 2024: ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली 15 वर्षीय किशोरी की बलात्कार के पश्चात दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर देने की मामला प्रकाश में आया है। यह घटना गुरुवार को शाम 7 बजे की बताई जा रही है।
मृतिका के मां मयके चली गई थी और मृतिक किशोरी घर में अपने 14 वर्षीय भाई के साथ कुछ दिनों से रहती थी, भाई गांव में ही ट्यूशन पढ़ने चला गया। उस समय घर में लड़की को अकेला देख गांव के ही एक युवक के द्वारा घटना का अंजाम दिया है और गला दबाकर हत्या कर दिया, मृतक के भाई जब घर पहुंचा तो मृतक किशोरी के घर से निकलते हुए युवक को देखा, पकड़ने की कोशिश की तो शिर्डी के सहारे छत से भाग निकला।
पुलिस ने मृतक के मां के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज किया है जिसमें बताया गया है कि मृतक के माता अपने मायके रोहतास के गोथानी मठीया गई हुई थी।
घर में भाई एवं बहन थी, लेकिन भाई गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए चला गया उसी समय गांव के ही 20 वर्षीय मिथिलेश कुमार के द्वारा घर में घुसकर बेटी को रेप कर उसके दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि जब हम पढ़कर घर के अंदर आए तो देखा कि बहन के कमरा से उक्त युवक बाहर निकल रहा है।
जब उसे पकड़ने का कोशिश किया तो वह सिढी के सहारे छत पर चढ़ कर कुदकर भाग निकला है। मौके पर युवक का चप्पल भी छुटा गया। जब बहन के कमरे जाकर देखा तो बहन मृत है और उसके गले में दुपट्टा लपेटा हुआ है। इसके बाद गांव के लोगों के द्वारा घटना का सूचना गुरुवार को देर रात्रि पुलिस को दी गई है।
सुचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पिता का देहांत तब हो गई थी, जब मृतक एक वर्ष की थी। घर पर मां के द्वारा ही बच्चों का देखभाल किया जाता था, लेकिन घटना के समय मां घर पर नहीं थी।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया है कि, घटना की जानकारी गुरुवार को देर रात्रि प्राप्त हुआ है। सूचना के बाद मौके पहुंचकर पुलिस ने जांच किया गया है तो मृतिका के गले में कई निशान पाए गए हैं। घटना के अंजाम घर में दिया था, लेकिन लोगों ने किशोरी के शव को बाहर निकालकर आंगन में रख दिया गया था।
मृतिका के माता के ब्यान पर एक प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें हत्या, बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के मामले प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही बलात्कार की घटना स्पष्ट हो सकती है। अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मौके से दुपट्टा को बरामद किया गया है।