JUSTICE 24 HOUR
ओम प्रकाश कुमार, प्रखंड संवाददाता,
दाऊदनगर,औरंगाबाद (बिहार ) 21 अप्रैल 2024:- श्रीराम फॉरच्यून की दाउदनगर शाखा का उद्घाटन भखरुआं बाजार रोड में किया गया. संस्थान के एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार एवं कुणाल महर्षि, शाखा प्रबंधक सुमित कुमार तथा सेल्स मैनेजर अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पहले पूजा -पाठ किया गया .
प्रदीप कुमार ने कहा कि संस्थान के खोलने का उद्देश्य है कि उन लोगों के घर तक पहुंचा जाए,जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा है .इसके माध्यम से ऐसे लोगों के सपना को पूरा करने का उद्देश्य है .
कुणाल महर्षि ने कहा कि संस्थान के 50 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर यह शाखा खोला गया है. छोटे कस्बे से लेकर बड़े शहरों तक शाखाएं खुली रही हैं.