JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार ,अनुमंडल संवाददाता दैनिक शुभ भास्कर, दाऊदनगर
औरंगाबाद ( बिहार ) 5 जुलाई 2024: गाेह थाना परिसर में चौकीदारों का बना भवन बिल्कुल जर्जर अवस्था में है ।कमरे की छत और अगल बगल की दीवार है जो टूटकर गिरने लगी है।थाना परिसर में अन्य जगह उपलब्ध नहीं रहने के कारण जर्जर भवन में चौकीदार रहने के लिए विवश है । रुक रुक हो रहे बरसात से भवन की गिरने की अधिक संभावना बनी हुई है शुक्रवार को दीवार गिरने से चौकीदार काफी दहसत में है किसी भी वक्त बड़ा हादसा घट सकती है ।चौकीदारों ने जिला प्रशासन से चौकीदार के लिए नए भवन बनाने की मांग किया है।
थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि भवन बिल्कुल जर्जर हो गई है रहने लायक नहीं है कभी भी घटना घट सकती है इस संभावना से थाने में स्टेशन डायरी किया गया है जिसकी सूचना अधिकारियों को भेजी गई है भवन बनाने की नितांत हो सकता है।