“महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़“
भगवान श्री कृष्ण चंद्र की अनंत लीलाओं में छिपे गूढ रहस्यों पर कथा प्रसंगों के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
यज्ञ स्थल पर पहुंचकर पूर्व विधायक प्रो०(डाॅ०) रणविजय कुमार ने स्वामी जी से लिया आशीर्वाद और सत्संग की महिमा पर डाला प्रकाश।
JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर।
औरंगाबाद (बिहार ) 22 अप्रैल 2024 :वे हसपुरा प्रखंड के मौआरी ग्राम स्थित नवनिर्मित देवी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पांचवें दिन स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण चंद्र की अनंत लीलाओं में छिपे गूढ रहस्यों पर कथा प्रसंगों के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
श्रोता दीर्घा में बैठे शिक्षक डाॅ० ज्योति कुमार (मीडिया प्रभारी) ने बताया कि स्वामी जी ने बीती संध्या कृष्ण -कन्हैया की बाल लीलाओं एवं द्वापर युग में अत्याचारी शासक कंस वध प्रकरण का बेहद सजीव व जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया।जिसे सुन श्रद्धालु नर-नारी भाव विभोर हो उठे और श्री राधे कृष्ण के जयकारे लगाने लगे।
उन्होंने बताया कि यज्ञ में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।महायज्ञ के अनुष्ठान से पूरा गांव तीर्थ बना हुआ है। कथा के दौरान एक से बढ़कर एक सोहर, भजन और पुष्प वर्षा के बीच कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भगवान कान्हा के दर्शन व संजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा।लोग इन लीलाओं को देखकर कृष्ण भक्ति में सराबोर हो गये।
यज्ञ में पूरा शमां ऐसा था कि मानो पांच हजार वर्षों से भी ज्यादा पुरानी भगवान के अवतार की लीला यानी द्वापर युग आज जीवंत हो रही है।
रामलीला कलाकारों द्वारा रविवार की रात धनुष यज्ञ का भावपूर्ण मंचन किया गया।जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से सारा रामलीला-पंडाल गुंज उठा।
बताते चलें कि महायज्ञ के दौरान रविवार की रात स्वामी जी का पावन दर्शन कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण करने गोह के पूर्व विधायक प्रो० रणविजय कुमार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सत्संग की महिमा अपरम्पार है। सत्संग व भजन से बड़े-बड़े पापियों के सारे पाप कट जाते हैं। बड़े ही हर्ष की बात है कि मौआरी के इस पावन धरा पर यह धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है, जिसमें उपस्थित होने का मुझे सौभाग्य मिला।
इससे पूर्व यानी शनिवार की संध्या सुप्रसिद्ध क्रिकेटर गोरडिहां ग्राम निवासी ईशान किशन के दादा भी स्वामी जी का पावन दर्शन कर उनसे आशीष ले चुके हैं। इस मौके पर रविन्द्र कुमार, सत्येन्द्र शर्मा, हरिपण शर्मा, अजय कृष्ण कुमार,राधाकांत शर्मा, राजीव कुमार,भोला आदि उपस्थित थे।