पंचायत के वित्त रहित उच्च विद्यालय के नौंवी वर्ग में ले सकेंगें नामांकन ,,,,, अजीत।
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 8 अप्रैल 2024 :- सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह शिक्षक संघ के नेता अजीत कुमार ने बिहार सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि आठवीं वर्ग में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को नौंवी वर्ग में नामांकन कराने के लिए जो अपने पंचायत के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में ही निर्देश जारी किया गया है ,वैसी स्थिति में अगर किसी पंचायत में वित्त रहित उच्च विद्यालय भी हो तो क्या उस विद्यालय में नौंवी वर्ग में छात्र व छात्राएं नामांकन करा सकते हैं या नहीं??
अजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण अभिभावकों की मानें तो उनका कहना है कि कई वित्त रहित उच्च विद्यालय को पंचायत के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय से संबद्ध कर दी गई है,
सूत्रों से जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि नौंवी वर्ग में वित्त रहित उच्च विद्यालय में भी नामांकन बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा के ली जा रही है , अपने पंचायत के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय को छोड़कर अगर बिना अनुशंसा के कहीं अन्यत्र उच्च विद्यालय में नामांकन लिया जाएगा तो फिर नामांकित छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य पर दूरगामी प्रभाव क्या पड़ेगा,?
शिक्षक नेता अजीत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार व शिक्षा विभाग शीघ्र स्पष्ट आदेश निर्गत करें कि आठवीं वर्ग का कोई भी उत्तीर्ण छात्र व छात्रा अपने पंचायत के अलावे किसी अन्य पंचायत के राजकीय उच्च विद्यालय या वित रहित उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा के उपरांत ही नौंवी वर्ग में नामांकन करा सकते हैं, ताकि छात्र-छात्रा ,शिक्षक व अभिभावक के अंतर्मन से संशय ,भ्रम व दुविधा की स्थिति समाप्त हो सके,,,