ओम प्रकाश कुमार, प्रखंड संवाददाता,
औरंगाबाद (बिहार ) 3 अप्रैल 2024:- दाउदनगर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके चूड़ी बाजार से बुधवार की दोपहर उच्चके ने एक वृद्ध व्यक्ति का झोला काटकर रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले.
जानकारी के अनुसार जमुआंवा निवासी मुंशी यादव ने बुधवार की दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से एक लाख रुपए निकाले. वे अपने पोते के साथ पैसा निकालने आए थे. वह पैसा निकाल कर बैग में रखे और बैग को झोला में रखकर कंधे में लटका लिया. कुछ काम से वह पैदल ही बाजार की तरफ निकले और चूड़ी बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी एक मिठाई दूकान के पास उचक्कों ने भीड़-भाड़ का फायदा उठाया और बुजुर्ग का झोला काटकर बैग लेकर भाग निकले.
थाना पर पहुंचे बुजुर्ग मुंशी यादव ने बताया कि दोपहर में उन्होंने बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के अपने खाते से एक लाख रुपए निकाले थे तथा पूर्व से उनके बैग में चार हजार रुपए, बैंक का पासबुक और अन्य कागजात थे. वे कुछ काम से चावल बाजार होते हुए चूड़ी बाजार जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. यह घटना आसपास के दूकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.