Justice 24 hour
ओम प्रकाश कुमार,प्रखंड संवाददाता,
दाऊदनगर (बिहार ) 7 मार्च 2024:-
दाउदनगर थाना की पुलिस ने धनावां गांव के एक घर से दो अवैध हथियार जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को आसूचना प्राप्त हुई कि धनावां गांव निवासी युवक विक्की कुमार अपने घर में अवैध रिवाल्वर,थर्नट जैसे हथियार रखे हुए है.
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक सह दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां के नेतृत्व में पीएसआई शबनम खातून एवं अन्य पुलिस कर्मी द्वारा विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की गई तो छापेमारी के क्रम में उसके घर से एक लोहे का बना थर्नट और एक रिवाल्वर जब्त किया गया है.
युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और अनुसंधान जारी है. हालांकि, गोली बरामद नहीं हुआ है.