JUSTICE 24 HOUR
कामाख्या नारायण मिश्र, वरीय संवाददाता
धनबाद (झारखंड) 07 मार्च 2024 :- जिले के बलियापुर प्रखंड के ढोकरा पंचायत के काहल्डी मोड़ से लेकर आमटाल मोड़ निर्मल चौक तक के सालों से बदहाल सड़क निर्माण होने की खुशी में ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी इजहार किया। बता दे कि यह सड़क पिछले 10 सालों से अधिक समय से बदहाल अवस्था में था,
मगर किसी जनप्रतिनिधियों ने इस बदहाल सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया। तब ग्रामीण युवाओं ने पिछले दो वर्षों से विभाग के साथ संघर्ष करके आखिरकार सड़क को पास कराया। इस संघर्ष में रंजीत पाल, पिंटू पाल ,सुनील कुमार महतो गोपाल महतो, उत्तम महतो ,सृष्टि रवानी मंतोष प्रमाणिक, सागर महतो, बाबू भट्टाचार्य,विनय यादव, मनोज महतो, अनिल महतो,और ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे,
जिसका सुखद परिणाम अब मिलने वाला है।इस सड़क के लिए संघर्ष करने वाले ग्रामीण युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
मौके पर मौजूद ग्रामीण युवाओं ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व इस सड़क का काफी संघर्ष के बाद सर्वे हुआ। फंड नहीं होने के कारण कई बार हम लोगों को निराशा हाथ लगी।
लेकिन हम लोगों ने संघर्ष नहीं छोड़ा जिसके फल स्वरुप आखिरकार विभाग को इस सड़क के लिए फंड का आवंटन करना ही पड़ा। कुछ दिन पहले अखबार में सड़क का टेंडर की खबर छपा था तीन-चार दिन पहले हम लोगों को मालूम चला अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी का विभाग की ओर से चयनित किया गया है। एक महीना के अंदर सड़क का काम शुरू भी हो जाएगा।
Trending
- बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण।
- याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।
- अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं।
- कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग।
- हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।
- रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।