JUSTICE 24 HOUR
कामाख्या नारायण मिश्र, वरीय संवाददाता
धनबाद (झारखंड) 07 मार्च 2024 :- जिले के बलियापुर प्रखंड के ढोकरा पंचायत के काहल्डी मोड़ से लेकर आमटाल मोड़ निर्मल चौक तक के सालों से बदहाल सड़क निर्माण होने की खुशी में ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी इजहार किया। बता दे कि यह सड़क पिछले 10 सालों से अधिक समय से बदहाल अवस्था में था,
मगर किसी जनप्रतिनिधियों ने इस बदहाल सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया। तब ग्रामीण युवाओं ने पिछले दो वर्षों से विभाग के साथ संघर्ष करके आखिरकार सड़क को पास कराया। इस संघर्ष में रंजीत पाल, पिंटू पाल ,सुनील कुमार महतो गोपाल महतो, उत्तम महतो ,सृष्टि रवानी मंतोष प्रमाणिक, सागर महतो, बाबू भट्टाचार्य,विनय यादव, मनोज महतो, अनिल महतो,और ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे,
जिसका सुखद परिणाम अब मिलने वाला है।इस सड़क के लिए संघर्ष करने वाले ग्रामीण युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
मौके पर मौजूद ग्रामीण युवाओं ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व इस सड़क का काफी संघर्ष के बाद सर्वे हुआ। फंड नहीं होने के कारण कई बार हम लोगों को निराशा हाथ लगी।
लेकिन हम लोगों ने संघर्ष नहीं छोड़ा जिसके फल स्वरुप आखिरकार विभाग को इस सड़क के लिए फंड का आवंटन करना ही पड़ा। कुछ दिन पहले अखबार में सड़क का टेंडर की खबर छपा था तीन-चार दिन पहले हम लोगों को मालूम चला अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी का विभाग की ओर से चयनित किया गया है। एक महीना के अंदर सड़क का काम शुरू भी हो जाएगा।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।