JUSTICE 24 HOUR
विजय कुमार सिंह का रिपोर्ट
औरंगाबाद ( बिहार ) 09 अप्रैल 2024:- कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र सत्येंद्र नारायण उच्च विद्यालय गंगहर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह एवं शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का उदघाटन संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।
वार्षिक परीक्षा 2024 के उपरान्त वर्ग नवम के बच्चो को दशम में, तथा ग्यारहवी के बच्चों को बारहवी में प्रवेश किया गया । साथ ही साथ प्रत्येक वर्ग के छात्र छात्राये अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया,
जैसे कुछ बच्चों ने संगीत में अच्छा अंक लाया तो कुछ बच्चो ने चित्रकला, रंगोली, में भाग लेकर अच्छा अंक प्राप्त किया।
ग्रामिणो के सहयोग से इस विद्यालय का निर्माण 1966 ई0 में हुआ था। अवकाश प्राप्त एवं एन सी सी के पद पर रह चुके प्रो० डाँ० रामलगन सिंह ने कहा कि जो बच्चे मन से अध्ययन करेगा तो सफलता अवश्य मिलेगी। मेहनत करने वालो को कभी हार नही होती है। बच्चो को पठन पाठन से लेकर हर कला क्षेत्र में रहना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पाठक ने बताया कि शिक्षा हमें विभीन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल प्रदान करती है। यह सिखने की निरंतर धीमी और सुरक्षीत प्रक्रिया है जो हमें ज्ञान प्राप्त करने में मदद होती है इन्होंने बताया कि शिक्षा का मुख्य चार उदेश्य है पहला आदर्शवाद दूसरा प्रकृतिवाद तीसरा प्रयोजनवाद और चौथा यथार्थवाद इन्ही चार आधारो के अनुसार शिक्षा में उक्त सभी प्रकार के उद्देश्यो की रचना हुई है। और हो भी रही, और होते ही रहेगी इसलिए सभी बच्चे प्रत्येक दिन ससमय विद्यालय आये और तन मन से पढ़ने में मन को लगाये।
विद्यालय के शिक्षको के द्वारा सभी ग्रामिणो को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एवं बच्चो को जो प्रथम, द्वितीया, एवं तृतीया स्थान प्राप्त किया है उनलोगो को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया एवं अन्य बच्चो को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ऐसा कार्यक्रम 1985 के बाद 2024 में हुआ जो प्रखंड में ऐसा कभी नही हुआ था।
ग्रामिणो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्थापना काल का पहला वर्ष है जो हमारे विद्यालय में संगीत शिक्षिका बहाल होकर आयी है। जो इनकी बताई हुई मार्ग दर्शक पर चलकर बच्चों ने स्वागत गीत से लोगों का मन मोहित किया इस अवसर पर ग्रामिण सुरेश सिंह, राजेंद्र सिंह,पूर्व सरपंच वीरेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह,सुनील सिंह, रामचंद्र सिंह उमेश दुबे, राजेश्वर सिंह, रवि कुमार विद्यालय परिवार शिक्षक मिथिलेश कुमार, सत्यजीत कुमार सिंह, संगीत शिक्षिका खुशबू कुमारी, रंजीत सर,कुंदन कुमार, शिवानी कुमारी, राजीव कुमार, पिंकी कुमारी, प्राजंलि प्रज्ञा, दुलारी कुमारी, पूजा कुमारी, रेणु कुमारी, अराधना कुमारी, वसीद अहमद खान, दीपू सर, रंजीत कुमार, तनवीर आलम,अमित कुमार चौधरी, एवं सभी छात्राएं मौजूद रहे