अररिया रेलवे स्टेशन रोड का मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह एवम जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने किया शिलान्यास

अररिया।

अररिया रेलवे स्टेशन रोड का शिलान्यास 24 सितंबर 2024 को माननीय सांसद श्री प्रदीप सिंह जी, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू एवम जिला पार्षदों के साथ फीता काट कर शिलान्यास किया गया। रिमझिम बारिश के बीच इस मौके पर पदाधिकारीगण, पार्षदगण, माननीय प्रतिनिधिगण, जनतागण की उपस्थित में शिलान्यास हुआ। लगभग चार करोड़ की राशि से यह सड़क फोर लेन से स्टेशन ढाला तक बनेगी। जिला परिषद की यह सड़क वर्षों से जर्जर थी।
वक्ताओं ने इस नेक कार्य के लिए जिला परिषद के चैयरमैन जनाब आफताब अजीम पप्पू एवम सांसद प्रदीप सिंह की दक्ष भूमिका के लिए सराहा। सांसद ने कहा कि अररिया की जनता की वर्षो की मांग पूरी हुई। बधाई हो जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू जी और आपके सभी पार्षदों को।

Share.
Exit mobile version