पुलिस की आतंक से अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं, पत्रकार ।

JUSTICE 24 HOUR

औरंगाबाद (बिहार) 26 नवंबर 2024 :- विभिन्न समाज के दबे-कुचले का आवाज को उद्देश्यों से भटक चुके पदाधिकारीगण सुनेंगे नहीं और वर्दी की आतंक से पत्रकार उनकी आवाज को समाचार पत्र के माध्यम से सरकार , प्रशासन व जनमानस के बीच रखेंगे नहीं , तो विभिन्न समाज के दबे-कुचले को न्याय व अधिकार कैसे मिलेगा? यह अहम सवाल, बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से दैनिक शुभ भास्कर के संपादक का है।

Share.
Exit mobile version