गया में 25 लाख का लहसून लूटकर फरार, ट्रक से आए लूटेरों ने गोदाम में कर्मियों को बनाया बंधक

अपराधी किसी बाइक से नहीं, बल्कि ट्रक से पहुंचे थे. ट्रक में लगभग दर्जन भर से अधिक अपराधी सवार थे।

JUSTICE 24 HOUR

गया (बिहार) 26 नवंबर 2024:- गया जिले के आमस से लूट की बड़ी घटना सामने आई है. ट्रक में सवार होकर दर्जन भर अपराधी आते हैं और गोदाम में पहुंचकर मौजूद तीन लोगों को बंधक बनाकर तकरीबन 25 लाख रुपए मूल्य के लहसुन और आटा की बोरियों को लूटकर फरार हो जाते हैं. इस तरह की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह घटना गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है. आमस थाना के अकौना मोड़ के समीप की है बताया जाता है कि बीती देर रात को अपराधी किसी बाइक से नहीं, बल्कि ट्रक से पहुंचे थे. ट्रक में लगभग दर्जन भर से अधिक अपराधी सवार थे. ट्रक से आए अपराधी ने अकौना मोड़ के समीप लहसुन और आटा के गोदाम में पहुंचे. यहां पहुंचते ही अपराधी ट्रक से उतरे और गोदाम में मौजूद रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया जाता है और बीती देर रात्रि को हथियार के बल पर बंधक बनाकर अपराधियों ने लूट की घटना शुरू की. मुख्य गेट का दरवाजा खोला और ट्रक को गोदाम के अंदर ले जाकर डेढ़ घंटे के भीतर ही 150 बोरे लहसुन और 150 पैकेट आटा को ट्रक में लोड कर दिया. ट्रक में लोड करने के बाद अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. अपराधी ट्रक से आए थे और ट्रक में ही सवार होकर भागे.

वहीं, इस घटना की जानकारी अपराधियों को जाने के बाद गोदाम में मौजूद रहे लोगों ने किसी तरह से अपने मालिक को दी. बताया गया कि अपराधियों ने उनके हाथ पैर बांधकर घंटों हथियार के नोक पर रखा और लहसुन और प्याज लूट ले गए. कारोबारी शेख अब्दुल्ला तुरंत गोदाम में पहुंचे और इस घटना की सूचना आमस थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

Share.
Exit mobile version