Justice 24 hour

रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 17 मार्च 2024 : गोह प्रखंड के देवहरा बाजार में नेशनल साइबर कैफे का विधायक भीम कुमार सिंह ने फीटा काटकर उद्घाटन किया गया।

संचालक शहबाज मिनहाज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि छोटा कस्बा में कैफे खुलने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगा।

आय, आवासीय, जाति सहित अन्य ऑनलाइन करने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। मो. अमीन, मो. मिन्हाज, मो.फिरोज, मो.सुड्डू, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, ललन दुबे, रामजी, अरशद, अमीन, फरहान, अल्तमस सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हर्ष जताया

Share.
Exit mobile version