JUSTICE 24 HOUR

अनिल कुमार मिश्र, संपादक, दैनिक शुभ भास्कर,
बिहार – झारखंड ,प्रदेश।
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग औरंगाबाद ने एक उपभोक्ता वाद में आज सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाई है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शिकायतकर्ता सुषमा सिन्हा पति वरीय अधिवक्ता उदय कुमार सिन्हा,जयंती ई 2 वस्तु विहार फेज वन, बिजौली मोड़ औरंगाबाद ने विपक्षी (1)नितिश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर (2)तनय कुमार ओझा प्रोजेक्ट मैनेजर (3) प्रभात कुमार एकाउंटेंट मार्केटिंग, बिल्डिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड वस्तु विहार औरंगाबाद,वाद सुचक सुषमा सिन्हा ने वस्तु विहार में डुप्लेक्स भवन बुकिंग किये थे और 5.5 लाख दे चुके थे, परन्तु कोरोना काल में शिकायतकर्ता ने बुकिंग रद्द किया

जिसे वस्तु विहार बिल्डिंग सेन्टर प्राइवेट लिमिटेड ने स्वीकार कर कुछ वर्ष में 4 लाख ही लौटाई, वकालत नोटिस भेजने के बाद भी मुलधन का 1.5 लाख वापस नहीं किया था तब शिकायकर्ता ने जिला उपभोक्ता अदालत के शरण ली और आज 1.5 लाख का चेक प्राप्त कर सुलह किया,

Share.
Exit mobile version