सौरभ कुमार मिश्रा
प्रखंड संवाददाता डोभी,
गया (बिहार ) :- 7 अप्रैल 2024 :- लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड में 20 पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां पर्दानशीन महिलाओं के पहचान के लिए अलग से महिला कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। समुदाय विशेष के पर्दानशीन महिला की पहचान के लिए इस तरह के मतदान केंद्र पर आवश्यक रूप से मतदान केंद्र के नजदीक के आंगनबाड़ी सेविका को लगाया गया है। प्रखंड के पंचायत भवन करमौनी, सामुदायिक विकास भवन गम्हरिया, सामुदायिक भवन पड़री, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगरा दायां भाग, प्राथमिक विद्यालय नेहूठा, यात्री सेड बहेरा, पंचायत भवन घोड़ाघाट बायां भाग, पंचायत भवन घोड़ाघाट दायां भाग, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय घोड़ाघाट, प्राथमिक विद्यालय बुनियादबिगहा, सामुदायिक भवन सीताचक, प्राथमिक विद्यालय भेलवा, सामुदायिक भवन कंगाली बिगहा, उत्क्रमित विद्यालय बुंदाबिगहा, प्राथमिक विद्यालय सबलबिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनदेव दायां भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरांटी, मध्य विद्यालय नदरपुर उतरी भाग, प्राथमिक विद्यालय गरवैया बायां भाग बनाया गया है। प्रखंड में कुल 2348 पर्दानशीन महिला चिन्हित किया गया है।
Trending
- बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण।
- याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।
- अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं।
- कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग।
- हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।
- रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।