JUSTICE 24 HOUR
विजय कुमार सिंह, संवाददाता , कुटुम्बा प्रखंड,
औरंगाबाद (बिहार ) 24 जनवरी 2025 :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय महाराजगंज में कार्यरत मनोविज्ञान शिक्षिका रजिया कमर एवं प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय अम्बा की शिक्षिका अनामिका तिवारी का चयन राष्ट्रीय कार्यशाला में किया गया है ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एन ईपी के तहत आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, रचनात्मक और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देना है सामाजिक, नैतिक भावनात्मक क्षमताओं को भी विकास करना, इस नीति में कम उम्र से ही बेहतर शिक्षा देना है और शिक्षा में वैचारीक समझ, रचनात्मक, आलोचनात्मक सोच मानवीय नैतिक मूल्यों और संवैधानिक मूल्यों पर जोर दिया गया है ।भारत सरकार ने देश की सभी स्कूली बच्चों को समग्र विकास समावेशिता आजीवन सीखने को बढ़ावा देकर देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने को है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार राय ने बताया कि रजिया कमर और अनामिका तिवारी जैसे शिक्षिका का भागीदारी बहुत ही सराहनीय एवं प्रसंसनीय है। ये कुटुंबा प्रखंड का ही नही बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले में खुशी का महौल है।

Share.
Exit mobile version