संपूर्ण देश में जब भी उनको कहीं आमंत्रित किया जाता था, वह उपस्थित रहते थे।

अचानक से उनकी निर्मम हत्या समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है।

जस्टिस न्यूज़
बिहार प्रदेश, 21 अप्रैल 2024 :- साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद ने कहा कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की लोकप्रियता सिर्फ कर्नाटक ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में है, उनकी हत्या, उनके लाखों प्रशंसकों तथा शुभचिंतको को झकझोर कर रख दिया है। पूर्व डीजीपी कि हत्या से समाज उद्वेलित तथा मर्माहत है। इस संदर्भ में साथी परिषद की आकस्मिक बैठक आज हाजीपुर मे साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद के अध्यक्षता में आयोजित कि गई। उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की।ज्ञसभी लोगों ने एक स्वर में कहा की उनकी हत्या में उनके घर के लोग हों या बाहरी हर परिस्थिति में इस निर्मम हत्या के हत्यारों को फांसी की सजा मिले।इसके लिए जल्द ही साथी परिषद बिहार राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा।

         साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद  ने बताया की पूर्व डीजीपी बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। उनका लगाव बिहार से बहुत ज्यादा था। उनका लगातार बिहार आना जाना लगा रहता था। इतने बड़े पद पर रहने के बावजूद समाज के उत्थान में इनका हमेशा योगदान रहता था।  संपूर्ण देश में जब भी उनको कहीं आमंत्रित किया जाता था, वह उपस्थित रहते थे। अचानक से उनकी निर्मम हत्या समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है।
Share.
Exit mobile version