रजनीश रघुवर ने जिला विधि संघ औरंगाबाद के सदस्यता ग्रहण 15 अप्रैल 2025 को किया।

जस्टिस न्यूज़
प्रधान संपादक
औरंगाबाद (बिहार ) 16 अप्रैल 2025 :- मुझे प्रसन्नता है कि रजनीश जब जिला विधि संघ औरंगाबाद के विधिवत सदस्यता ग्रहण कर रहा था उस वक्त जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजनंदन सिंह कुशवाहा एवं जिला विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष सह अपर लोक अभियोजक श्री रसिक बिहारी सिंह तथा जिला विधि संघ के वर्तमान सचिव श्री जगनारायण सिंह यादव मौजूद थे, उक्त बातें संजय रघुवर ने कहीं।

श्री रघुवर ने बताया कि श्री जगनारायण सिंह यादव ने अपने कर कमलो से सदस्यता ग्रहण कराया। मैं मानता हूं कि नैसर्गिक अधिकारों को रक्षा करने में अधिवक्ताओं की बड़ी भूमिका होती है और अपने जान को जोखिम में डालकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाते हैं।

संजय रघुवर ने रजनीश के सदस्ता ग्रहण में उपस्थित अधिवक्ताओं के प्रति आभार एवं स्नेह प्रकट करते हुए रजनीश को अपने संदेश में कहा मैं परमपुज्य अघोरेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें,और उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे ।

Share.
Exit mobile version