जोगबनी सीमा से होती है ब्यापक पैमाने पर तस्करी।

दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत ठाकुर , ब्यूरोचीफ ,
अररिया (बिहार) 10 जून 2024:- अंतराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी सीमा से नशीली सामग्री की कारोबार और तस्करी रोकने का प्रशासन लाख प्रयास कर ले लेकिन रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जोगबनी सीमा से नशीली दवाओं की तस्करी कर जैसे ही पड़ोसी देश नेपाल के प्रभाग में प्रवेश करता है, नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है।

अब सवाल उठता है कि आखिर स्थानीय प्रशासन नशीली दावाओ को बेचने वाले ठिकाने का पता क्यों नही लगा पाते है ? आखिर इन सभी पर कोई ढोस करवाई क्यों नहीं हो पाती है ? आखिर कौन सा कारोबारियों से खरीदारी कर किस रास्ते से नेपाल प्रवेश कर जाते है जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन को नहीं हो पाती है। ये सोचनीय मामला है।

मिली जानकारी अनुसार शनिवार की संध्या भारतीय सीमा जोगबनी से दो नेपाली युवक किसी कारोबारी के यहां से ब्राउन शुगर खरीदारी कर नेपाल प्रवेश कर रहा था की नेपाल रानी विराटनगर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नंबर प्रदेश 01.02.054 प 7489 स्कूटर सहित दो युवक 27 वर्षीय राज श्रेष्ठ एवम 36 वर्षीय सुनील कार्की को गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी रानी पुलिस देते हुए बताया की विराटनगर महानगर पालिका 15 गेट के समीप भारत की ओर से दो युवक को स्कूटर से आते देखा गया जिस पर शक होने से जांच किया तो 4 ग्राम 31 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर स्कूटर और गिरफ्तार युवक को रानी थाना लाया गया है जहा इन दोनो से गहन पूछताछ किया जा रहा है।

आपको बता दें की एक -दो दिन छोड़ कर ऐसा कोई भी दिन नही है जो जोगबनी सीमा से नशीली सामग्री की तस्करी कर ले जाते नेपाल प्रभाग में नेपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होती है।

Share.
Exit mobile version