रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 3 अप्रैल 2024: सदर प्रखंड के राजकीय इंटर एविद्यालय जम्होर के प्रांगण में लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान का प्रतिशत उच्च करने वास्ते एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया।इस संदर्भ में विद्यालय के शिक्षक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे भी लगाए गए।साथ ही साथ मतदान को बढ़ावा देने से संबंधित तख्तियां लगाकर नारा लगाते हुए लोगों को जागृत भी किया गया। संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक नंदू द्वारा किया गया।कहा गया कि 19 अप्रैल 2024 औरंगाबाद लोकसभा में मतदान होगी। सभी लोगों से अपील किया गया कि सारा काम छोड़कर पहले मतदान करेंगे तब फिर कोई और काम करेंगे।मौके पर राहुल कुमार,संतोष कुमार, अमित कुमार,अमन कुमार, अरविंद कुमार,अजय कुमार, खुशी कुमारी, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version