JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ,

गिरिडीह (झारखंड) 7 मार्च 2024 :- बगोदर प्रखंड के अलगडीहा पंचायत के ग्राम अलगडीहा निवासी तुलसी दास के पूर्वज बाढो चमार पिता मनी चमार के नाम खाता न0 88 प्लौट न0 1915 में 3 एकड .16 डी0 जमीन का बंदोबस्ती प्राप्त है।जबकि वन विभाग ने उपरोक्त जमीन , पर्चाधारक को अवगत कराए बगैर जबरन 1 एकड .46 डी0 अधिग्रहण कर लिया , शेष 1 एकड 70 डी0 पर जबरदस्ती दबदबा कायम करना चाहता है।

बता दें कि उक्त जमीन पर तुलसी दास के पूर्वजों का सालों से दखल कब्जा व जमाबंदी कायम है। विगत वर्ष 12 – 13 तक सरकारी रसीद निर्गत है। जमीन रोड किनारे होने से गांव के बिचौलियों का नजर है वनकर्मी सरफराज अंसारी ने पिछले दिनों वन विभाग का जमीन बता कर वगैर नोटिस दिए जबरन निर्माणाधीन मकान का सेटरिंग ढाह दिया था।

दलित परिवार पर ढाहे जा रहे जुल्म के खिलाफ इंडिया व एनडीए गठबंधन के नेताओं ने सब कुछ जानने सुनने के बाद भी चुप्पी साध लिया। बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने संज्ञान में लेते हुए 24 फरवरी को प्रतिवाद सह लाठी मार्च आयोजित कर कानून को हाथ में लेनेवाला वन कर्मी सरफराज अंसारी के खिलाफ तीन दिन के भीतर अफआईआर दर्ज करने की मांग कि थी। एसा नहीं होने पर बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने जनता के ताकत के बल पर खड़ा हो कर छत ढलाई करने का ऐलान किया था।

सार्वजनिक मंच से घोषणा को बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने धरातल पर लागू कर विरोधियों को करारा शिकस्त दिया है। इस आशय की जानकारी , बहुजन क्रांति मोर्चा के भीखीराम पासवान, बीबीएसएस के मुमताज अंसारी, विश्वनाथ साव, कुंजला साव, नागेश्वर ठाकुर, राजकुमार रवानी, शोऐब खान, तुलसी दास, मनोज दास आदि ने दिया।

Share.
Exit mobile version