ओम प्रकाश कुमार, प्रखंड संवाददाता,
औरंगाबाद (बिहार ) 03 अप्रैल 2024:-दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है .गिरफ्तार राजकमल कुमार पिलछी गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ उसकी पत्नी रीना देवी द्वारा मारपीट की घटना से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पति ने सूचक के साथ मारपीट किया. मना करने पर बच्चों के साथ भी मारपीट की .इसकी सूचना दाउदनगर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस पहुंची और पति को पकड़ कर थाना ले गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर व चिकित्सीय जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई. आरोपित पति को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.