बीजिंग: चीन ने अपने रक्षा बजट में अभूतपूर्व बढ़ोत्‍तरी करके दुनिया को डरा दिया है। चीन ने साल 2024 के रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी का ऐलान किया है। इस वृद्धि के साथ चीन का आधिकारिक रक्षा बजट 231.36 अरब डॉलर पहुंच गया है।

कई विश्‍लेषकों का कहना है क‍ि यह घोषित संख्‍या से कहीं ज्‍यादा है। अमेरिका के बाद चीन दूसरा ऐसा देश है जो रक्षा पर सबसे ज्‍यादा खर्च करता है। इससे पहले भी चीन ने 7.2 प्रतिशत की वृद्धि की थी।

चीन ने यह बढ़ोत्‍तरी ऐसे समय पर की है जब ताइवान को लेकर अमेरिका और लद्दाख को लेकर भारत के साथ तनाव चरम पर है।

चीन के साथ इसी तनाव के बीच भारत भी अपने रक्षा बजट को बढ़ाना जारी रखा हुआ है। भारत का साल 2024 के लिए रक्षा बजट 75 अरब डॉलर या 6.21 लाख करोड़ पहुंच गया है। आइए समझते हैं कि चीन की मंशा क्‍या है और क्‍यों वह रक्षा बजट को तेजी से बढ़ा रहा है।

Share.
Exit mobile version