-प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को किया गया सम्मानित.

JUSTICE 24 HOUR
विश्वनाथ आनंद, वरीय संवाददाता , दैनिक शुभ भास्कर,बिहार प्रदेश.
गया (बिहार) 03 जून 2024 :- गया के ओटीए परिसर में सोमवार को कमांडेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में वैसे कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया जो अपने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बताते चलें कि गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मिन्हास के द्वारा कैडेट्स को बिभिन्न प्रकार के मैडल से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऑफिसर्स को शुभकामनाएं भी दिया.


ज्ञातव्य हो कि इस बार यहां पासिंग आउट परेड आगामी 8 जून को है.उसके पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले का आयोजन किया जाएगा. जिसमे बहादुर जवानों के द्वारा एक से बढ़कर एक रोमांचक करतब प्रस्तुत भी की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार गया ओटीए से 120 कैडेट्स पास आउट हो रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान कई लोग भी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version