नशा छोड़ें व ज़िंदगी से नाता जोड़ें—- डॉक्टर कुमार अजितेष।

शराब , पान ,गुटखा व तंबाकू जैसे उत्पाद के अंदर के जहरीले तत्व कैंसर के कारक होते हैं।

JUSTICE 24 HOUR

रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता,दैनिक शुभ भास्कर, दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 15 जून 2024 ; प्रखंड ओबरा स्थित प्रधानाध्यापक शालिग्राम यादव मेमोरियल शैक्षणिक पिछड़ापन व अनुसंधान परिषद सभागार हेलिकॉप्टर हाउस अतरौली में डॉक्टर कुमार अजितेष ने अपने 28 वें जन्म दिवस के अवसर पर अपने दिए गए संदेश में विशेषकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले पुरुष व महिलाओं को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों “ओरल ,ब्रेस्ट व यूट्रस से संबंधित कैंसर का लक्षणों” को प्रकट होते ही जिला सदर अस्पताल औरंगाबाद में आकर स्क्रीनिंग, बायोप्सी व इलाज प्रारंभ कराने की बात कही ,

इन्होने कहा विशेष परिस्थिति में गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीजों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर एवं अन्य कैंसर अस्पताल में रेफर किया जाता है जहां निःशुल्क इलाज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

डॉक्टर अजितेष ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि शराब , पान ,गुटखा व तंबाकू जैसे उत्पाद का सेवन ना करें क्योंकि इनके अंदर के जहरीले तत्व कैंसर के कारक होते हैं इसलिए नशा छोड़ें व जिंदगी से नाता जोड़ें, संतुलित आहार, स्वच्छता व सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें।

Share.
Exit mobile version