रंजीत कुमार , अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर
औरंगाबाद ( बिहार ) 21 अप्रैल 2024 :- हसपुरा प्रखंड क्षेत्र के मौआरी गांव स्थित देवी मंदिर प्रांगण में विश्व कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए चल रहे सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण सह हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन भी लगातार ज्ञान व भक्ति की धारा बहती रही।

कथा के अमृतरस में लोग डुबकी लगाते रहे। मीडिया प्रभारी डॉ० ज्योति कुमार ने यह जानकारी दी कि आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं की उमड़ रही अपार भीड़ से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया है। इधर रविवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारियों ने हवन आहुति एवं परिक्रमा में भाग लिया। आयोजन स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक दिखी।

यज्ञ के चौथे दिन शनिवार को भगवान हनुमान की मुर्ति को डोली में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ पुरे उत्साह से सम्पूर्ण गांव में भ्रमण कराया गया। कथा के तीसरे दिन भागवत भास्कर श्री स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज ने रामचरितमानस के लंकाकांड से गृहीत लक्ष्मण के शक्ति वाण लगने एवं मुर्छित होने के प्रसंग का वृत्तांत सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मण के मुर्छित होने पर भगवान श्री राम शोक में डूबकर साधारण मनुष्य की तरह विलाप-प्रलाप करने लगे। उन्होंने अपनी गोद में लक्ष्मण का मस्तक रख उन्हें निहारते हुए ‘हाय लक्ष्मण–‘हाय लक्ष्मण—‘ का विलाप कर रहे थे।कह रहे थे कि बड़े भाई के रहते छोटा भाई इस संसार से विदा हो जाये, यह कैसा अन्याय है।अब वे अयोध्या में कौन -सा मुंह लेकर जायेंगे।लोग क्या कहेंगे।

उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ का पुरजोर आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान टूटते और विखंडित होते पारिवारिक व सामाजिक रिश्तों के इस दौर में भगवान श्री राम के भ्रातृ-प्रेम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।इस दौरान सम्पूर्ण कथा पंडाल सत्य सनातन धर्म और स्वामी जी महाराज की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा।

कथा के समापन पर एक से बढ़कर एक आरती, भजन, कीर्तन का भी आयोजन किया गया। वहीं रामलीला कलाकारों का भब्य मंचन देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा।इस बीच यज्ञ के दौरान राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों का आने का सिलसिला भी निरंतर जारी है।

अरवल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा एवं समाजसेवी रानु कुमार ने भी महायज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वामी जी से परम आशीर्वाद ग्रहण किया।इस मौके पर आयोजन समिति के मिथलेश शर्मा, रामप्रसाद सिंह, धीरज शर्मा,मनोज कुमार,पटन ठाकुर, शेष शर्मा, बालाजी,ऋतुराज, मुरली आदि लोग मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version