Justice 24hour
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 05 अप्रैल 2024: -गोह थाना मुख्यालय के एक छात्रा ने कोचिंग जाते वक्त गांव के एक युवक द्वारा विगत कई महीने से गाली गलौज , अश्लील हरकत एवम छेड़छाड़ करने के मामले में बुधवार को गोह थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

बताया जाता है छात्रा ने इसकी माता-पिता से शिकायत करने घर पहुंची तो माता-पिता ने समझा देने की बात कही। उसके बाद उक्त छात्र आक्रोसित होकर छात्रा के खिलाफ अपशब्द लिखकर दीवारों पर चिपका दिया। छात्रा अनहोनी घटना के डर से विगत एक महीने से कोचिंग जाना छोड़ दिया है । छात्रा ने यह भी बतलाई कि तुमको कोचिंग छुड़वा देंगे तुमको पता नहीं है कि मेरे पास एक गैंग भी है।

मामले में थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि छात्रा के बयान पर गोह कांड संख्या 70/24 दर्ज किया गया है जिसमें विनोबा बीघा के विनोद सिंह के पुत्र सचिन कुमार को आरोपित किया गया है । पुलिस घटना के अनुसंधान कर रही है।

Share.
Exit mobile version