सत्य प्रकाश नारायण, सहायक विधि संवाददाता / धनंजय कुमार विधि संवाददाता ,बिहार – झारखण्ड, प्रदेश।

औरंगाबाद (बिहार ) 07 मार्च 2024 :- माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना केे निर्देशानुसार दिनांक 08.03.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिनांक 04.03.2024 से दिनांक 08.03.2024 तक पाॅच दिवसीय डोर-टू-डोर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसके लिए महिला पारा विधिक स्वयं सेवको को प्रतिनियुक्त करते हुए टीम को गठित किया गया है

जो दिनांक 04.03.2024 से दिनांक 08.03.2024 तक अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं को प्रदत्त अधिकार, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करा रहे हैं साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदत्त पम्पलेट को भी वितरित कर रहे हैं।


सचिव द्वारा बताया गया कि आज के दौर में महिलाऐं अपने कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को बुलन्द कर रही है और ग्रामीण स्तर तक महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकार के तहत उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत करायेगें।

जैसा कि मालूम है इस कार्यक्रम का थीम विन्दु पर प्राधिकार आपके द्वार के तहत महिलाओं में जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version