धनश्याम पाठक,ब्यूरो चीफ ,
गिरिडीह (झारखंड) 10 मार्च 2024:- मामला पटवाबाद (मधुपुर) का, आरोपियों के भय से घायल महिला का सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा इलाज।

भाकपा माले की टीम ने पीड़िता सोहाना खातुन पिता इसलाम मियाँ से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि विगत 6 मार्च की रात एक महिला को महज इसलिए बुरी तरह से मारपीट कर हाथ-पांव बांध दीवार से लटका दिया गया ,

उसने रिश्ते में अपने एक चचेरे देवर द्वारा लंबे समय से यौन शोषण का प्रयास करने से तंग आकर उसके ऊपर विगत जनवरी माह में केस दर्ज कर दिया। हद तो तब हो गई जब मां की बुरी हालत देख उसके मासूम बच्चे ने बंधी रस्सी खोल दी और हैवानों ने उसे भी नहीं बख्शा।

फिर दो बच्चों समेत घायल महिला को एक कमरे में बंद कर दिया। बेबस महिला के माता पिता और पति द्वारा ऑनलाइन शिकायत के बाद पुलिस द्वारा हरकत में आने पर कैद महिला को 7 मार्च की दोपहर रिकवर करवा मधुपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जान के भय से उसे सदर अस्पताल गिरिडीह लाकर इलाज कराया जा रहा है।


उक्त बातें भाकपा माले नेता राजेश यादव तथा राजेश सिन्हा ने आज सदर अस्पताल गिरिडीह में पीड़िता एवं उसके परिजनों से मुलाकात के बाद कही। माले नेताओं ने कहा कि, पीड़िता का नैहर सदर प्रखंड के तेलोडीह में है और पटवाबाद (मधुपुर) उसकी ससुराल है, जहां यह घटना घटी है।

नेताद्वय ने देवघर पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा, इस मामले में मदद की अपील के साथ वे गिरिडीह के आरक्षी अधीक्षक से भी मुलाकात कर आग्रह करेंगे।

मौके पर पीड़िता की मां राजिया खातून, मामा कलीम अंसारी, भाई ताजुद्दीन अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version