अररिया।

जिला परिषद अध्यक्ष सह जद यू के कद्दावर नेता आफताब अजीम पप्पू ने जानकारी देते हुए कहा कि मान्यवर बड़े ही संतोष एवं हर्ष के साथ बड़े कठिन परिस्थितियों से गुजर कर लंबे प्रतीक्षा के बाद वो शुभ घड़ी आ गई जिसमें एन० एच० से अररिया कोर्ट रेल्वे स्टेशन गुमटी तक सड़क उन्नयन (निर्माण) कार्य का शिलान्यास कल दिनांक 24/09/2024 दिन मंगलवार को 04:00 बजे अपराह्न में होना तय है।
इस शुभ अवसर पर आप सभी जिला पार्षद साथी गण, सभी प्रींट मिडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,टी०भी० चैनलों के संवाददाता गण एवं सोसल मिडिया एक्टिविस्ट गण तथा हमारे शुभचिंतक एवं सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधी वो आम जनता गण सादर आमंत्रित हैं । इस शुभ अवसर पर सादर अनुरोध है कि शिलान्यास कार्यक्रम में अवश्य ही पहुँचने की कृपा की जाय ।

Share.
Exit mobile version