Justice – 24 Hour
घनश्याम पाठक , ब्यूरो चीफ

हजारीबाग (झारखंड) 14 मार्च 2024 :- बिष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चाहरदिवारी निर्माण का माण्डू विधायक के हाथों शिलान्यास किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्राओ ने पुष्प वर्षा कर,स्वागतगान से माण्डू विधायक का अभिनंदन किया।

डीएमएफटी (जिला खनिज )मद से भेलवारा उत्तक्रमित मध्य में 84 लाख रुपये की लागत से विद्यालय में चारदीवारी उन्नयन कार्य के तहत होने वाले कार्य का माण्डू विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शिला पट्ट का अनावरण किया।

इसके उपरान्त माण्डू विधायक ने कुसुंभा पंचायत अंतर्गत ग्राम महतोइया में जिला खनिज मद(डीएफएमटी) से एक करोड़ बत्तीस लाख की लागत से सरहुल मोड़ से आदिवासी टोला उखरवार तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

दोनो मौकों पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल,महादेव मंडल,गुरु प्रसाद साव,हिरामन महतो,जीवन सोनी,चेतलाल महतो,तुलसी महतो,जगरनाथ महतो,संजय कुमार महतो,दामोदार महतो समेत सैकड़ो की संख्य में महिला-पुरुष ,छात्र-छात्राएं तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Share.
Exit mobile version