सौरभ कुमार मिश्रा,प्रखंड संवाददाता डोभी,
गया (बिहार) :- 16 मार्च 2024 :- गया जिला के डोभी में चार दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण हुआ आरम्भ। आगे बताते चले की सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन फेज 2 के तहत ग्राम बक्सोती नगर पंचायत डोभी वार्ड 11 में मधुमक्खी पालन का 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 मार्च को प्रारम्भ और 18 मार्च 2024 को समापन होगा।
कार्यक्रम मैं 40 लाभार्थियों ने मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न आयाम की जानकारी प्राप्त किया। उक्त 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मधुमक्खी पालन सबंधित जानकारी मास्टर ट्रेनर श्री पुनीश कुमार रावत, श्रीमती रिंकू देवी,गौतम दास एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा साझा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आरंभ दिवस मैं स्टेट होर्टिकल्चर डिपार्टमेन्ट से भूषण प्रसाद प्रखण्ड उद्यान पदाअधिकारी ने मधुमक्खी पालन से जानकारी साझा की, प्रखंड अध्यक्ष मथुरा यादव, वार्ड प्रतिनिधि अनूप कुमार, किशोर यादव एवं सुनील कुमार जी मौजूद रहे।
सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत डायरेक्टर एनबीआरआई लखनऊ डॉ ए के शासनी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया।
सी एस आई आर-एनबीआरआई लखनऊ की टीम ने भी लाभार्थियों को सीएसआईआर के विज़न एवं मिशन से संबंधित जानकारियां साझा कर इसकी शुरुआत की । यह विदित कराया गया की काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने राष्ट्रव्यापी फ्लोरीकल्चर मिशन लॉन्च किया है,
जिसमें राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ समन्वय संगठन हैं। मिशन में कई गतिविधियां शामिल हैं, जैसे नई फूलों की किस्म का विकास, फूलों की खेती का विस्तार, मधुमक्खी पालन इत्यादि।
एग्रीकल्चर इंटीग्रेटेड फ्लोरीकल्चर के तहत चयनित राज्यों में प्रतिवर्ष 200 हनी बी बॉक्स वितरित करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम मे टीम एनबीराआई से डॉ बिकमा सिंह, डॉ सुशील कुमार, प्रभात मौर्य एंव अजय पाल मौजूद रहे।
Trending
- याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।
- अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं।
- कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग।
- हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।
- रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।