JUSTICE 24 HOUR
विश्वनाथ आनंद ,वरीय संवाददाता, दैनिक शुभ भास्कर, बिहार झारखंड प्रदेश.
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया की अंग्रेजी विभाग की छात्रा एवं सेहत केन्द्र की पीयर एजुकेटर्स अन्या एवं हर्षिता मिश्रा ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा आइआइटी पटना में आयोजित 14 जून से 15 जून, 2024 तक चलने वाले दो-दिवसीय राज्य-स्तरीय ‘रिव्यू ऐंड प्लानिंग वर्कशॉप’ में भाग लिया।

कार्यशाला में दोनों ने एचआईवी एड्स, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, लैंगिक असमानता, जनसंख्या नियंत्रण, साइबर अपराध, प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रभाव, सामाजीकरण इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की. छात्राओं के साथ बतौर संरक्षक कार्यशाला में शामिल सेहत केन्द्र की नोडल ऑफिसर गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से जीबीएम कॉलेज में सेहत केन्द्र के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की विवरणी प्रस्तुत की.

कार्यशाला में प्रशंसनीय प्रतिभागिता एवं पीपीटी प्रस्तुतीकरण हेतु एनओ सहित दोनों पीयर एजुकेटर्स को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि सेहत केन्द्र के लिए चयनित पीयर एजुकेटर्स अन्या और हर्षिता मिश्रा कार्यशाला में परिचर्चित एड्स से सुरक्षा, लैंगिक असमानता, जनसंख्या नियंत्रण, स्वास्थ्य संवर्द्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कॉलेज की अन्य छात्राओं एवं समाज के लोगों को जागरूक करेंगी.

कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे मांझी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ रूही खातून, नीरज कुमार ने भी अन्या, हर्षिता एवं डॉ प्रियंका को इस प्रशंसनीय प्रतिभागिता हेतु शुभकामनाएं दीं.ज्ञातव्य है कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जीबीएम कॉलेज में सेहत केन्द्र का संचालन दिनांक 14 जुलाई, 2023 से जारी है.

Share.
Exit mobile version