रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद (बिहार) 3 अप्रैल 2024: खुशी कुमारी काफी गरीब घर से आती है और आर्थिक तंगी में भी वह बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे अंक प्राप्त कर गोह प्रखंड का टॉपर बनी है ।
बताते चलें की गोह प्रखंड टॉपर खुशी कुमारी प्रखंड मुख्यालय गोह के न्यू एरिया निवासी प्रकाश गुप्ता की पुत्री हैं। खुशी कुमारी को मैट्रिक की परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर गोह प्रखंड टॉपर होने पर कई शिक्षाविदों ने सम्मानित किया है।

मुख्यालय के रेजोनेंश क्लासेज के निदेशक जेके सिंह, समाजसेवी दिलीप विश्वकर्मा, संतोष कुमार साहू, मिथुन कुमार, अजय कुमार, भीम साहू, कौशल मिश्रा, अनुज सिंह, सत्येंद्र यादव टॉपर के घर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं स्टेशनरी देकर सम्मानित किया।

खुशी कुमारी काफी गरीब घर से आती है और आर्थिक तंगी में भी वह शिक्षा प्राप्त कर रही है। उसके पिता प्रकाश गुप्ता फुटपाथ पर सब्जी की दुकान चलाते हैं।

खुशी ने बताया कि अपने शिक्षक जेके सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं अपने अभिभावकों का सहयोग के कारण सफलता मिली है। वह नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती है। इधर, प्रखंड के कई समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी को बधाई दिया है। साथ ही सहयोग करने की भी बात कही है।

Share.
Exit mobile version