JUSTICE 24 HOUR

रमेश कुमार का रिपोर्ट।

गया (बिहार) 23 जून 2024 :- गया शहर में विगत कई वर्षों से संचालित अनुग्रह मैमोरियल लॉ कॉलेज के बंद रहने के पीछे का कारण क्या है, यह तो जग जाहिर है ,परंतु इस कारण गया के निवासी धर्मानंद मिश्र के द्वारा स्थापित नवादा लॉ कॉलेज को अत्यंत लाभ हुआ है यह कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगी , मात्र यही नही बल्कि इनके सुपुत्र मनीष मिश्रा (तथाकथित भाजपा नेता) के कोडरमा लॉ कॉलेज को भी इसका लाभ हुआ है , विदित हो कि पूरे मगध प्रमंडल में मात्र नवादा लॉ कॉलेज वर्तमान कुछ वर्षों से एडमिशन ले रहा एकमात्र कॉलेज है और इनके कोडरमा लॉ कॉलेज नवादा के बाद मगध प्रमंडल के सबसे नज़दीक का लॉ कॉलेज है ।

वर्तमान में कुछ समय पूर्व हमारी टीम गोपनीय तरीके से नवादा लॉ कॉलेज गयी जहां जाने पर एक भी छात्र क्लास करता नजर नही आया अब ऐसा क्यों था यह तो खैर जांच का विषय बनता है ,परंतु इसी क्रम में कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लिखा एक नोटिस प्रकाश में आता है कि कॉलेज के विद्यार्थियों का फॉर्म भरवाया गया है कुछ दिनों पूर्व जिसका शुल्क 6200 एवं 6700 क्रमशः है , इसपर संदेह होने के कारण हमारी टीम द्वारा मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से संपर्क किया, जहां नाम न छापने के शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि नवादा लॉ कॉलेज प्रतिवर्ष ही विश्वविद्यालय के तय शुल्क से अधिक वसूली किया करता है और इस बार भी ऐसा ही कर रहा है । इस तथ्य को जानकर संदेह होता है कि क्या भ्रष्टाचार का अखाड़ा नवादा विधि महाविद्यालय बन चुका है ? बहरहाल पूरा मामला मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत जांच के लायक है कि मामले की वास्तविक सच्चाई क्या है ?

Share.
Exit mobile version