देवरानी परिसर में करीब 1000 पौधेरोपण किया गया।

वृक्षारोपण समारोह में मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु, संहित मेड़ता एसडीएम पूनम, नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक, अन्य अधिकारी, पार्षद व शहरवासियो ने भाग लिया।

JUSTICE 24 HOUR
सोहनलाल. माईच. ब्यूरोचीफ
नागौर (राजस्थान) 7 अगस्त 2024:- मेड़ता शहर के देवरानी तालाब परिसर में पौधारोपण अभियान समारोह आयोजित किया गया। मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु, मेड़ता एसडीएम पूनम, नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक सहित अन्य अधिकारी पार्षद व शहरवासियो ने देवरानी परिसर में करीब 1000 पौधेरोपण किया गया।

जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने मेड़ता को 10 हजार पौध रोपण करने का लक्ष्य दिया है । ईसी के तहत आज देवरानी परिसर में 1000 पौधे रोपे गए।
विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज हरियाली तीज है और उनका जन्मदिन भी है। इस अवसर में पौधे लगाने का सौभाग्य मिला। साथ ही प्रशासन से कहा कि वे पौधा लगाने के बाद पौधा का रखरखाव भी करें । जिस तरह मां-बाप अपने पुत्र को देखभाल करते हैं पौधे की भी उसी तरह देखभाल करे तब भी पोधा विशाल वृक्ष बनेगा ।

पालका अध्यक्ष गौतम टाक ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही पौधों का विशेष देखभाल किया जा रहा है पौधे के सुरक्षा हेतु टी गार्ड लगाए जा रहे । जहां – जहां संघन पौधारोपण किया जा रहा है वहां पर चार दिवारी व तारबंदी भी की जा रही है। देवरानी तालाब परिसर में एक करोड़ की लागत में चारों ओर दीवार बनाकर सुरक्षित किया गया है।

Share.
Exit mobile version