धनबाद ( झारखंड ) 02 अप्रैल 2024 :- एकल ग्रामोउत्थान फाउंडेशन के द्वारा कम्प्यूटर ट्रेनिंग लैब का आज वनस्थली विद्यापीठ स्कूल में कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया , जिसमे हमारे बीच मुख्य अतिथि श्री प्रदीप जैन जी, श्री प्रदीप वर्नवाल जी, श्री हरि प्रसाद जी, मिर्तुंजय शर्मा जी सुनील साव जी, कौशलया देवी,विकाश कुमार अग्रवाल , भाग अभियान प्रमुख अशोक महतो, खेदन महतो, राहुल कुमार ,धीरज महतो ,देवनाथ महतो ,रेखा कुमारी, शिला कुमारी और छात्र उपस्थित हुए ।

Share.
Exit mobile version