JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ

हजारीबाग (झारखंड) 7 मार्च 2024 :- विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अलपीटो पंचायत में जेएसपीएलएस के महिला दिदियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में सभी शामिल हुए मुख्य रूप से पंचायत के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक चमेली देवी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरूआत किया गया।

साथ ही वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महिला आज के समय में अबला नहीं है सबला हैं।

आप लोगों के बल पर घर परिवार से लेकर पंचायत प्रखंड और देश स्तर पर विकसित हो रहा है आप घर से बाहर होकर जब अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं तो आपको हर प्रकार की सरकार की ओर से योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है ,

अपने घर परिवार के साथ समाज को सुधारने का भी काम आपके जिम्मे है बिना हिचक के आप अपने काम को करें पंचायत के प्रतिनिधि सभी आपके साथ हैं इस कार्यक्रम में किरण देवी सरिता देवी बबिता देवी रिंकी देवी समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं।

Share.
Exit mobile version