गोह गांधी मैदान में चुनावी सभा को निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह एवं भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने संबोधित किया

Justice 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 28 मई 2024: मंगलवार को गोह गांधी मैदान मे काराकाट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह एवं भोजपुरी स्टार गायक खेसारी लाल यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया ।पवन ने कहा कि काराकाट क्षेत्र का नाम हिंदुस्तान में कोई नहीं जानता है लेकिन हमें चुनाव में आने से यह सीट हॉट सीट हो गया है ।

मैं आपका बेटा एवं भाई बनकर आपके बीच कैंची चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मत मांगने आया हूं। मैं आपका हर सुख दुख में साथ रहूंगा । मै किसी भी जात और जमात का नहीं हुं। मैं सभी के लिए एक समान हूं। मेरी जीत काराकाट क्षेत्र के सभी जनता की समर्पित होगी ।


खेसारी लाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम लोगों को पैसा से पेट भर गया है पैसा नहीं चाहिए हमनी के हक चाहिए। पवन भइया जीत कर जाएंगे जीत तो पक्की लेकिन 8 लाख मत से विजई बनाने के बाद मैं आई लव यू कहूंगा। कैंची छाप पर बटन दबाकर मतदान करे जितना लोग खड़ा बारन सब के कैंची से काट देवे के ह ।यह छेत्र एवम गांव खेसारी लाल के गांव है वादा करते हैं की कैंची पर वोट देंगे तब मैं आपके बीच आऊंगा और टेंग टैंग करेंगे। पवन विकास करेंगे मैं सबका मनोरंजन करूंगा ।पूरे हिंदुस्तान में काराकाट की सीट हॉट हो गई है ।

सभी पार्टी के बड़े-बड़े नेता काराकाट आ रहे हैं लेकिन जिस तरह पवन को कोई रोक नहीं सकता है उसी तह पवन को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है। पवन भाई भोजपुरी के ताज है। आप सभी से अपील करता हूं की पवन की जीत मेरी जीत होगी । भीसम करी धूप एवम गर्मी में आपकी जान सैलाब की उपस्थिति को देख कर जीत सुनिश्चित है ।

दोनो भोजपुरी स्टार गायक लगभग एक घंटे तक मतदाताओं का अपने गीत संगीत से भरपुर मनोरंजन किया ।

Share.
Exit mobile version