ओम प्रकाश कुमार, प्रखंड संवाददाता,
औरंगाबाद (बिहार ) 3 अप्रैल 2024:- दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव में मंगलवार की देर रात किसान घुरा विश्वकर्मा के खलिहान में आग लग जाने से दो बिगहा खेत का रबी फसल और पांच बिगहा खेत का पुआल जलकर राख हो गया. इस अगलगी में किसान को हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस सबंध में पीड़ित किसान ने सीओ के पास एक आवेदन देकर मुआवजे का गुहार लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार किसान के घर से कुछ ही दूर पर खलिहान था. दो बिगहा जमीन का रबी फसल खेत से कटनी कर रखा हुआ था.उसी जगह पहले से पुआल का गांजा भी था. देर रात अचानक खलिहान से धुंआ निकलने लगा. देखते-देखते ही आग पूरी लपेटे में लेकर रबी फसल और पुआल के गांजा तक लग गई. धू-धूकर जलने लगा. गांव में अगलगी का शोर मचा.आग पर काबू पाने के ग्रामीणों ने खलिहान की ओर निकल गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक फसल जलकर राख हो गया.

कनाप गांव निवासी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि किसान बेहद गरीब है.उसका मेहनत पर पानी फेर गया. जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष कवींद्र कुमार निराला ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग किया है।

Share.
Exit mobile version